पुलिस से बचने के लिए इ-रिक्शा चालक ने गाड़ी नदी में उतारी, मजदूरों ने बचाई जान मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट के पास रविवार देर रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया़ पुलिस लिखी स्कॉर्पियो का पीछा करने पर नशे में धुत एक इ-रिक्शा चालक ने अपनी गाड़ी नदी में उतार दी, जिसमें उसके साथ उसका एक और साथी भी मौजूद था़ पुल निर्माण में लगे मजदूरों की तत्परता से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
पुल के समानांतर चल रहे निर्माण कार्य के मजदूरों ने तुरंत दौड़कर दोनों को पानी से बाहर निकाला. सूचना मिलते ही अहियापुर थाने के दारोगा भूषण कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को चोटें आई हैं, उनके हाथ टूट गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इ-रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे नदी से निकालकर थाने ले जाया गया है.
मिठनपुरा पुलिस ने 11 साल से फरार हत्या आरोपी को पकड़ामिठनपुरा पुलिस ने पकड़े शराब के दो धंधेबाज़
मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना पुलिस ने मालीघाट इलाके से स्कूटी पर शराब ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अहियापुर के पिंटू कुमार और विजय कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से पांच लीटर देसी शराब जब्त की है. दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

