::: आनन-फानन में बुडको से शुरू हुई कार्य को आरसीडी ने रोका, पैमाइश कर सरकारी जमीन हुई चिह्नित
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर के मिठनपुरा-इमली चौक बेला रोड पर चल रहे नाला निर्माण कार्य को पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) ने रोक दिया है. बुडको की एजेंसी द्वारा जल्दबाजी और गड़बड़ी के साथ की जा रही खुदाई को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. गुरुवार को सरकारी अमीन से पूरी सड़क और उसके दोनों ओर की खाली जमीन की पैमाइश कराई गई. ताकि, अतिक्रमण को हटाया जा सके. अभी पैमाइश पूरी नहीं हुई है. जैसे-जैसे निर्माण आगे बढ़ेगा. वैसे-वैसे पैमाइश कर रोड की जमीन चिह्नित होगी. फिर, आखिरी छोड़ को चिह्नित करते हुए नाला निर्माण होगा.
अतिक्रमण पर लाल निशान, चलेगा बुलडोजर
आरसीडी के अभियंताओं की मौजूदगी में हुई पैमाइश के दौरान नाला निर्माण वाली जगह पर जहां भी कच्चा-पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था, उसे लाल निशान लगाकर चिह्नित कर दिया गया है. आरसीडी ने स्पष्ट कर दिया है कि पहले नगर निगम की मदद से इस अतिक्रमण को हटाया जायेगा और उसके बाद ही सरकारी जमीन के अंतिम छोर पर नाला निर्माण की अनुमति मिलेगी.
महापौर ने कहा, आरसीडी की देखरेख में ही हो काम
इधर, योजना की महत्ता को देखते हुए महापौर ने इस कार्य की मॉनिटरिंग आरसीडी को ही देने की बात कही है. कहा कि चूंकि, यह सड़क 2018 में ही नगर निगम से पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) को सौंप दी गई थी. इसलिए, नाले का निर्माण भी आरसीडी की निगरानी में ही होना चाहिए. कार्यपालक अभियंता गणेश जी ने कहा कि इस शर्त पर निर्माण शुरू करने की मंजूरी दी जायेगी कि सभी नियमों का पालन हो और सरकारी जमीन की अंतिम छोड़ को चिह्नित करते हुए ही काम हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

