28.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दौड़ में डॉली कुमारी प्रथम व दूसरे स्थान पर रही अनीता

दौड़ में डॉली कुमारी प्रथम व दूसरे स्थान पर रही अनीता

:: तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिनिधि, मनियारी बिहार शिक्षा, खेल एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन गुरुवार को हाइस्कूल हरपुर बलड़ा में हुआ. कॉम्प्लेक्स समन्वयक रवि कुमार, प्राचार्य संजीव झा, पंसस प्रतिनिधि गौरी शंकर शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि गौरव सिंह, अजित कुमार समेत मंचासीन अतिथियों ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. अध्यक्षता प्राचार्य संजीव झा, संचालन अनिल कुमार व धन्यवाद ज्ञापन अजित कुमार ने किया. उसके बाद हरि झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस दौरान बालिका आठ सौ मीटर की दौड़ में हाइस्कूल हरपुर बलड़ा की छात्रा डौली कुमारी प्रथम व दूसरे स्थान पर अनीता कुमारी ने बाजी मारी. बालक आठ सौ मीटर की दौड़ में हाई स्कूल के छात्र में प्रथम स्थान हरिओम कुमार वही विशाल कुमार अव्वल रहे. छह सौ मीटर बालिका दौड़ में प्रथम रौशनी प्रिया व दूसरे स्थान पर अनुष्का रही. उसके बाद बालक छह सौ मीटर की दौड़ में मध्य विद्यालय मथुरापुर का छात्र रविकिशन प्रथम व मध्य विद्यालय रघुनाथपुर चिकनी का छात्र आदित्य राज ने बाजी मारी. पहले दिन सौ से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया. कॉम्प्लेक्स समन्वयक रवि कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. मौके पर शिक्षक नागेंद्र शर्मा, नीलम भारती,गीता कुमारी,किरण कुमारी समेत सैकड़ों स्कूली बच्चे व भारी संख्या अभिभावक,ग्रामीण मौजूद थे. खेल से बच्चों में प्रतिस्पर्धा का विकास कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित संकुल संसाधन केंद्र कटरा के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंबेडकर नगर में मशाल कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र सहनी ने गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्रभारी रामनरेश पासवान ने की. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. खेल से बच्चों में प्रतिस्पर्धा का विकास होता है. कार्यक्रम को सफल बनाने रामकुमार शर्मा, सतीश कुमार, रंजीत कुमार, शिप्रा कुमारी, मुकेश कुमार, राकेश कुमार,सुधांशु कुमार अन्नु कुमारी, बबीता कुमारी, कुमारी भारती सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया. बंदरा में भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन बंदरा. मशाल कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रखंड के उमवि घोसरामा कोठी, सिमरा समेत अन्य संकुल में संकुल स्तरीय तीन दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी. घोसरामा कोठी में कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ मुखिया रेखा देवी,विद्यालय अध्यक्ष रंजीत कुमार और पूर्व पंसस मो जाहिद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. संकुल प्रभारी व एचएम अविनाश कुमार ने बताया कि आज दौड़, साइकिलिंग, जंप की प्रतियोगिता हुई. शुक्रवार और शनिवार को भी अन्य खेल की प्रतियोगिता करायी जाएगी. उसके बाद प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. मौके पर शिक्षक रंजन ठाकुर,चन्दन कुमार,राजा बाबू,चंदा कुमारी, ललन कुमार,आलोक कुमार,जयप्रकाश कुमार,उपासना भारती भी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel