11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल की रोशनी में जिला परिषद में 93 अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स की जांच

मोबाइल की रोशनी में जिला परिषद में 93 अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स की जांच

नियुक्तिपत्र अब 15 अगस्त के बाद मिलेगा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए 93 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच मंगलवार को की गयी. जिला अनुकंपा समिति की सिफारिश पर कुल 97 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था, जिनमें से चार अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. मृतक आश्रितों को क्लर्क व परिचारी के रिक्त पदों पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्त किया जाना है. इस प्रक्रिया के लिए 246 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. 9 अगस्त को हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक में इनमें से 97 अभ्यर्थियों के सभी दस्तावेज पूरे पाये गये थे. इन 97 उम्मीदवारों को मंगलवार को जिला परिषद सभागार में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. दस्तावेजों की जांच के लिए चार काउंटर बनाए गए थे, जहां शाम तक 93 उम्मीदवार उपस्थित हुए. बीच में बिजली जाने से मोबाइल टार्च की रोशनी में काम हुआ. विभाग के अनुसार, ज्ञानिषा, अंजली, गुलाम रसूल आजाद व अविनाश अविचल काउंसलिंग में नहीं आए. शुरू में चयनित अभ्यर्थियों को 14 अगस्त को नियुक्ति पत्र दिए जाने थे, लेकिन अब नियुक्ति पत्र वितरण की नयी तारीख 15 अगस्त के बाद घोषित की जाएगी. जिन 246 आवेदकों में से कुछ के आवेदन पत्रों या कागजातों में कोई त्रुटि पायी गयी है, उन्हें 13 अगस्त तक डीइओ कार्यालय में उपस्थित होकर जरूरी दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel