दीपक, 45
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरसभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली बिल्कुल मुफ्त दी जा रही है. यह योजना जुलाई की बिजली खपत पर लागू होगी और इसका असर अगस्त से आने वाले बिलों में दिखाई देगा. उपभोक्ताओं को पूरी जानकारी देने के लिए, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से सीधे बिजली उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम का पूरे राज्य में सीधा प्रसारण किया जाएगा, ताकि हर व्यक्ति इस योजना का लाभ समझ सके.
जिला स्तर पर भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य कार्यक्रम आरडीएस कॉलेज के पास,नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (डीसीआर कैंपस) में होगा. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन करेंगे. जिले में कुल 133 स्थानों पर मुख्यमंत्री के संवाद का लाइव वेबकास्टिंग किया जाएगा, जिससे बड़ी संख्या में उपभोक्ता सीधे जुड़ पाएंगे.डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
जिलाधिकारी ने डीसीआर कैंपस का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. कार्यक्रम के प्रबंधन की जिम्मेदारी उप विकास आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) को सौंपी गई है. लाइव वेबकास्टिंग की मजबूत व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आईटी मैनेजर और डीआईओ को निर्देश दिए गए हैं.सुरक्षा के कड़े इंतजाम:
सभी कार्यक्रम स्थलों पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समय पर पहुंचने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए हैं. बिजली क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियांबिजली क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सुधार
बिजली उत्पादन, आपूर्ति और वितरण में उल्लेखनीय सुधारशहरों से लेकर दूर-दराज के गांवों तक बिजली की पहुंच
उपलब्धता, खपत और गुणवत्ता में लगातार वृद्धिस्मार्ट मीटर के माध्यम से बिलिंग, रिचार्ज और भुगतान में पारदर्शिता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

