मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर चंदवारा पुल के एप्रोच पथ निर्माण के लिए अधिग्रहित की गयी भूमि के रैयतों को मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया अब शुरू हो गयी है. हाल ही में इस मुद्दे पर विवाद उत्पन्न होने के कारण करीब एक सप्ताह तक काम बाधित रहा था़ प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मिट्टी भरने का काम फिर से शुरू हो गया है, और अब रैयतों को शीघ्र मुआवजा दिलाने की तैयारी चल रही है. इस संबंध में, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने मुशहरी सीओ को पत्र भेजा है. उनसे यह जानकारी मांगी गयी है कि क्या संबंधित रैयतों द्वारा किसी न्यायालय में कोई अपील दायर की गयी है. यदि ऐसी कोई अपील है, तो उसकी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके. उल्लेखनीय है कि कागजात के अभाव में कई रैयतों को मुआवजा देने में परेशानी आ रही थी. मुशहरी सीओ के स्तर पर एलपीसी (भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र) समेत अन्य आवश्यक कागजातों को अपडेट करने का काम तेजी से चल रहा है. पुल निर्माण निगम की वरीय परियोजना अभियंता ने बताया कि तीन रैयतों को मुआवजा देने का रास्ता साफ हो चुका है, और एक अन्य मामले में भी कार्रवाई चल रही है जिसका शीघ्र ही निष्पादन कर लिया जायेगा. इस पहल से उम्मीद है कि लंबे समय से लंबित मुआवजे का भुगतान जल्द हो पाएगा और निर्माण कार्य में तेजी आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है