मुजफ्फरपुर. जदयू की ओर से सुशासन की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनता दल यू के पदाधिकारीगण ने प्रत्येक द्वार पर 2005 के बाद हुए बदलाव व विकास कार्य की चर्चा की. पुस्तिका का वितरण किया. जिला संगठन प्रभारी रॉबिन सिंह ने सभी प्रखंड में हुए कार्यक्रम को सफल बनाने और किसी पंचायत में एक भी घर नहीं छूटे, इसकी अपील की. जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि बीस वर्ष सत्ता में रहने के बाद जनता के सामने वहीं आंख मिला सकता है जो सरकार जनहित कार्य अपने किए गए वादों के अनुसार किया हो. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय सिंह, सौरभ कुमार साहेब, महेश साह, फौजी विमल, शिव पूजन, मनोज कुशवाहा, अनीश कुमार, मो मेराज, राम नगीना राय, चंदन ठाकुर, चंदन पांडेय संगीता कुमारी, रंजन कुमार आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

