13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टैब आपूर्ति और संचालन में कठिनाई, शिक्षक नेताओं ने दी चेतावनी

टैब आपूर्ति और संचालन में कठिनाई, शिक्षक नेताओं ने दी चेतावनी

:: कहा- शिक्षक के नाम पर सिम होगा और वे रिटायर्ड होंगे तो सिम कैसे छोड़ेंगे मुजफ्फरपुर. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यालय में रविवार काे संघीय पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष संजय तिवारी ने की. बैठक में शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. विभाग की ओर से दिये गये टैब व उसके संचालन में होने वाली कठिनाई का मुद्दा पदाधिकारियों ने उठाया. संघ के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में 2-2 टैब की आपूर्ति की जानी थी. तीन प्रखंड के विद्यालयों में ही टैब की आपूर्ति की गयी है. टैब के साथ न सिम दिया गया है और न इंटरनेट की कोई व्यवस्था है. टैब संचालन के लिए प्रधानाध्यापकों व वरीय शिक्षकों के साथ टैब आपूर्ती करने वाले एजेंसी के साथ विभागीय निर्देश के अनुरूप कोई प्रशिक्षण करायी गयी है. वरीय उपाध्यक्ष उपेन्द्र ठाकुर व उमेश प्र.ठाकुर ने कहा कि प्रधानाध्यापकों व वरीय शिक्षकों पर अपने नाम से सिम खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है. यह बिल्कुल अव्यवहारिक है. स्थानान्तरण या सेवानिवृति के बाद शिक्षक अपने नाम का सिम विद्यालय में कैसे छोड़ पायेंगे. इसलिए विभाग को टैब के साथ सिम की भी आपूर्ति करनी चाहिए. उप प्रधान सचिव पंकज कुमार राजकिशोर सिंह व गुलाब यादव ने बताया कि किसी भी विद्यालय को कंटीजेंसी की राशि अबतक नहीं मिली है. ऐसे में सिम और रिचार्ज पर खर्च कहां से किया जाएगा. रामशंकर कुमार, प्रभात कुमार, विवेकानन्द, मो.सोहराव, चन्द्र भूषण, विजय कुमार, मनोज कुमार, प्रसून कुमार आदि शिक्षक नेताओं ने कहा कि विभाग पहले पूरी तैयारी करे फिर इसे लागू करे. दबाव बनाने की स्थिति में संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel