मतदान के दिन अहले सुबह से दीदियां गांवों में चलायेंगी अभियान उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जीविका दीदियों ने अनूठी पहल की है. वोटिंग के दिन छह नवंबर को दीदियां हर घर में जाकर लोगों को वोटिंग करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी और चलने में असमर्थ लोगों को बूथ तक ले जाने में सहयोग करेंगी. दीदियां पिछले एक सप्ताह से जिले के सभी गांवों में रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता के जरिये लोगों को वोटिंग करने के लिए जागरूक कर रही थीं और उन्हें वोट देने की शपथ भी दिलवा रही थीं. अब उन्हें वोटिंग करने के लिए घर से निकालेंगी. मुशहरी पंचायत की जीविका दीदी सुलेखा कुमारी ने बताया कि रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता में महिलाओं की काफी भीड़ रही. सैकड़ों महिलाएं इस कार्यक्रम से जुड़कर वोट करने की शपथ ली. इस कार्य में काफी संख्या में दीदियां शामिल हैं. सभी का उद्देश्य एक ही है कि किसी तरह वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाया जाये. हमलोगों की मुहिम से काफी संख्या में लोग जागरूक हुए हैं. महिलाएं सबसे अधिक आगे आयी हैं. हमलोग लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं. साढ़े छह लाख दीदियां मतदाताओं को करेंगी प्रेरित वोट देने के लिए जिले की साढ़े छह लाख दीदियां मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करेंगी. जिले में जीविका के 52 हजार समूहों से जुड़ी इन दीदियों का पांच-पांच समूह का ग्रुप बनाया गया है. चुनाव के दिन अहले सुबह से वह घर-घर जाकर मतदाताओं को बूथ पर जाने के लिए प्रेरित करेंगी. सबसे बड़ी बात यह है कि यह दीदियां निस्वार्थ भाव से लोकतंत्र की मजबूती के लिए इस अभियान में जुटी हैं. पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में भी दीदियों ने रंगोली और मेहंदी प्रतियेागिता से वोटिंग का संदेश दिया था, लेकिन इस बार इन दीदियों का उत्साह पिछले साल से ज्यादा है. इनकी इस पहल से वोट नहीं करने वाले लोग भी जागरूक हुए हैं. इस बार वोटिग का प्रतिशत 2020 के विधानसभा चुनाव से बढ़ने की उम्मीद है़ वर्जन जीविका दीदियों के माध्यम से लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इससे वोटिंग के प्रति लोगों में जागरूकता आ रही है. इस चुनाव में वोटरों को जागरूक करने में जीविका दीदियां पूरे उत्साह से जुटी हैं. इसका सकारात्मक परिणाम दिखेगा़ – अनीशा, डीपीएम, जीविका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

