रेलवे : 27 अगस्त से लागू हो जायेगी नयी व्यवस्था
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
रेलयात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर डिवीजन की ओर से दी अधिसूचना में रेल मंत्रालय ने तीन प्रमुख ट्रेनों को तीन छोटे स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव देने की मंजूरी दी है. यह फैसला 27 अगस्त से लागू होगा, इससे स्थानीय यात्रियों को अपने नजदीक के स्टेशनों से ही लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने की सुविधा मिलेगी. अधिसूचना के अनुसार, 15909-15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस के साथ ही 15549-15550 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस व 15713-15714 कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को नये ठहराव मिले हैं.
ये हैं नये ठहराव
–
डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस (15909): ट्रेन 27 अगस्त से ढोली स्टेशन पर दोपहर 03:54 बजे आयेगी और 3:56 बजे खुलेगी.– लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15910): ट्रेन 27 अगस्त से ढोली स्टेशन पर सुबह 6:53 बजे पहुंचेगी व 6:55 बजे आगे के लिए रवाना होगी.– जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (15549): ट्रेन 27 अगस्त से खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर सुबह 8:40 बजे आयेगी व 08:42 बजे चलेगी.
– पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (15550): ट्रेन 27 अगस्त से खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर शाम 06:17 बजे आयेगी व 06:19 बजे रवाना होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

