muzaffarpur news
छात्र राजद मुजफ्फरपुर की ओर से सीनेट बैठक के दौरान कुलपति का घेराव व भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के साथ कुलपति को 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था. उसी विषय पर राजद कार्यालय में छात्र राजद के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी गयी.सभी सत्रों में है गड़बड़ी
बताया कि मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन को लेकर बाध्य होंगे. जिसमें विवि में 2018 के बाद छात्र संघ का चुनाव नहीं हुआ है, जिसका अविलंब तिथि घोषित किया जाए, विवि प्रेस को चालू किया जाए, क्योंकि कि प्रेस होते हुए भी प्राइवेट प्रिंटिंग प्रेस का उपयोग किया जाना भ्रष्टाचार पूर्ण है, पीजी के लगभग सभी सत्रों में गड़बड़ी तथा अनियमितता दूर की जाए, पैट-2023 के आवेदन के लिए पोर्टल खोला जाए, बेतिया व सीतामढ़ी में अविलंब लॉ की पढ़ाई शुरू किया जाए, जैसी मांगों को रखा गया.ये थे मौजूद
छात्र राजद जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ राजा बाबू ने कहा की विवि मांग पूरी नहीं होने पर छात्र-राजद छात्र हित में आंदोलन के लिए बाध्य होगा. इस दौरान हैदर निजामी, छात्र राजद के अजीत कुमार, दीपू , चंदन यदुवंशी, केशव किशोर, सूरज सिंह, मोहम्मद अमीर, वारिश अली, विकेश, सुबोध, विक्रम, आशीष, प्रकाश कश्यप, उज्ज्वल झा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है