वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी होने में अब देरी होगी. विवि की आंसर-की पर छात्रों ने चार-पांच प्रश्नों पर औपचारिक आपत्ति दर्ज करायी है. इन आपत्तियों के निराकरण में लगने वाले समय के कारण रिजल्ट अटक गया है. गुरुवार को दर्ज करायी गयी आपत्तियों में सामान्य अध्ययन, टीचिंग एप्टीट्यूड व अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न शामिल हैं. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, सेट ए में प्रश्न संख्या 9, 39 व 90 पर मुख्य रूप से आपत्ति है. एक जीएस प्रश्न में पूछा गया था कि भारत का कौन सा राज्य एकमात्र ऐसा है जो अगेट, चाक और पर्लाइट का उत्पादन करता है. विश्वविद्यालय की आंसर-की में इसका उत्तर राजस्थान दिया गया है, जबकि आपत्ति करने वाले छात्रों का दावा है कि सही उत्तर गुजरात है. विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, प्रथम दृष्टया छात्रों की यह आपत्ति सही लग रही है, और दो अन्य प्रश्नों के उत्तर भी बदलने की संभावना है. पीएचडी टेस्ट पर भी सवाल बताया जा रहा है कि पीएचडी एडमिशन टेस्ट के प्रथम पेपर के कुछ सवालों पर भी शोधार्थियों ने आपत्ति दर्ज करायी है. आपत्तियों के निराकरण के लिए विश्वविद्यालय एक समिति का गठन करेगा. समिति सही आंसर-की जारी करेगी, जिसके बाद ही रिजल्ट घोषित किया जायेगा.29 से हो सकती है काउंसलिंग
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड की काउंसलिंग की संभावित तिथि सामने आई है. बताया जा रहा है कि विवि में 29 अक्तूबर से काउंसलिंग शुरू हो सकती है, जो 5 नवंबर तक चल सकती है. इसके लिए विवि मुख्यालय या किसी कॉलेज में केंद्र बनाने पर विचार किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

