-12 काॅलेज पूरा कर रहे हैं मानक, वीसी ने कमेटी के साथ की समीक्षा
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू के कुलपति प्राे दिनेश चंद्र राय ने न्यू टीचिंग एंड एफिलिएशन कमेटी के साथ समीक्षा बैठक की. एकेडमिक काउंसिल की बैठक में आयी आपत्तियाें के आधार पर काॅलेजाें के संबंधन प्रस्ताव की समीक्षा की गयी. शुक्रवार काे सिंडिकेट की बैठक हाेनी है, जिसमें संबंधन सहित अन्य प्रस्ताव स्वीकृति के लिए रखे जायेंगे. विवि से नये सत्र की संबद्धता के लिए प्रस्तावित 12 काॅलेज सभी मानक पूरा कर रहे हैं. इन काॅलेजाें काे संबद्धता देने पर न्यू टीचिंग एंड एफिलिएशन कमेटी के साथ ही एकेडमिक काउंसिल की भी सहमति मिल गयी है. वहीं, 24 काॅलेजाें के संबंधन पर सिंडिकेट की बैठक में निर्णय हाेगा. पिछले महीने एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई थी. इसमें काॅलेजाें के संबंधन काे लेकर कुछ आपत्तियां आयी थीं. इसके चलते अंतिम निर्णय वीसी पर छाेड़ दिया गया है.इसमें एक बिंदु इंस्पेक्शन फीस काे लेकर भी था, जिसमें कहा गया कि कई काॅलेज इंस्पेक्शन कराने के बाद फीस जमा किए हैं. जबकि, नियमानुसार फीस इंस्पेक्शन से पहले जमा हाेनी चाहिए. समीक्षा में पाया गया कि टीम ने जिन 17 काॅलेजाें काे रिजेक्ट कर दिया है, उसमें सभी ने पहले ही फीस जमा कर दी है. मामले में इंस्पेक्टर ऑफ काॅलेज प्राे राजीव कुमार ने बताया कि इंस्पेक्शन टीम ने 36 काॅलेजाें काे संबंधन देने की स्वीकृति दी है. इसमें कुछ काॅलेजाें काे सभी विषयाें में संबंधन स्वीकृत किया गया है. मानक पूरा नहीं करने वाले काॅलेजाें काे आंशिक संबंधन देने का भी निर्णय हुआ है. इसमें 12 काॅलेजाें की फीस पहले जमा है. वहीं 24 काॅलेजाें की फीस बाद में जमा करायी गयी है. समीक्षा बैठक के दाैरान कुलपति ने कहा कि सभी प्रस्ताव सिंडिकेट की बैठक में रखे जायेंगे. सिंडिकेट की अनुमति के बाद ही विचार करके प्रस्ताव काे मंजूरी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है