सकरा. थाना क्षेत्र के विद्या झांप गांव के निकट गुरुवार की रात स्कूटी सवार ने साइकिल सवार को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे साइकिल सवार सकरा प्रखंड के मथुरापुर गांव निवासी महेश ठाकुर 60 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. स्कूटी सवार स्कूटी छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की सूचना मृतक के परिजन एवं सकरा पुलिस को दी. सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. स्कूटी को जब्त कर लिया. बताया गया कि मृतक सैलून दुकान करता है. वह साइकिल से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान विद्या झांप गांव के निकट अंधेरा में स्कूटी सवार ने ठोकर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

