मुजफ्फरपुर. राजस्थान के बारा जिले स्थित साइबर थाना की पुलिस टीम साइबर ठगी से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में रविवार को मुजफ्फरपुर के काजीमोहमदपुर थाना क्षेत्र गन्नीपुर वार्ड नंबर 29 पहुंची. पुलिस टीम ने विजय कुमार के नाम-पते का सत्यापन किया. इसी संबंध में राजस्थान पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई. साइबर थाना बारा की टीम ने काजिमोहमदपुर थाने की सहायता से गन्नीपुर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की पुलिस ने बताया कि अभी जांच प्रारंभिक स्तर पर है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

