फोटो – दीपक रात का उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन रविवार को भी हरिसभा के मुरली मनोहर मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही. सुबह से ही यहां भक्त दर्शन के लिये आते रहे. शाम में यहां भगवान का भोग लगाया गया. इसके बाद महाआरती की गयी. पुजारी पं.रवि झा ने कहा कि पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसके अलावा उदयाकाल में साधु संतों ने रविवार को जन्माष्टमी मनायी. वैष्णव संप्रदाय के मानने वाले कुछ पुरोहितों ने भी भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के बाद महाभोग लगाया और आरती की. छह दिनों के बाद मंदिरों में धूमधाम से जन्माष्टमी मनायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

