18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स के लिए 26 से काउंसेलिंग

Counseling for Integrated B.Ed course from 26th

एलएन मिश्र काॅलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट को बनाया केंद्र उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू से संचालित चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड काेर्स सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए 26 से 28 नवंबर तक पहले चरण की काउंसेलिंग हाेगी. इसमें अभ्यर्थियाें काे 10 तरह के प्रमाणपत्र लाने हाेंगे. पासपाेर्ट साइज की चार फाेटाे भी देना होगा. विवि की ओर से काउंसलिंग के लिए एलएन मिश्र काॅलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट काे केंद्र बनाया गया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेजों के चयन की प्रक्रिया 18 नवंबर तक चलेगी. इंटीग्रेटेड बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में सफल अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ही काॅलेज का चयन करेंगे. पहले चरण का काॅलेज आवंटन 20 नवंबर काे किया जायेगा, जिसमें शामिल अभ्यर्थी 21 से 25 नवंबर तक तीन हजार शुल्क जमा करके सीट आरक्षित करायेंगे. इसके बाद 26 से 28 नवंबर तक कागजात जांच व एडमिशन के लिए समय दिया गया है. कुलानुशासक सह नाेडल पदाधिकारी प्राे बीएस राय ने बताया कि निर्धारित शुल्क जमा करने पर ही सीट कंफर्म हाेगा, जिसके बाद कागजात जांच व नामांकन की प्रक्रिया पूरी हाेगी. जांच के लिये अभ्यर्थी काे प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड, रिजल्ट कार्ड, 10वीं व 12वीं का मार्कशीट व सर्टिफिकेट, एसएलसी या सीएलसी की मूल काॅपी लाना अनिवार्य है. इसके अलावा डाेमिसाइल , जाति, इडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी और कोटा सर्टिफिकेट के दायरे में आने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र लाना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Vinay Kumar
Vinay Kumar
I am working as a deputy chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel