मुजफ्फरपुर. गाड़ी संख्या-12565 बिहार संपर्क क्रांति से सफर पूरा करने के बाद यात्री ने खुद के साथ हुए घटना का लेकर रेलवे प्रशासन से शिकायत की है. सुमित झा नाम के यात्री ने बताया कि वह 16 अगस्त को बिहार संपर्क क्रांति से यात्रा कर रहे थे. जिसमें आरोप लगाया कि पैंट्री कर्मचारियों ने गुंडों की तरह व्यवहार किया, और सीट देने की बात कह कर पैसा ठग लिया. यह भी बताया कि ट्रेन की पैंट्री के कर्मचारी शराब के नशे में थे. जब वीडियो बनाने की कोशिश की तो धमकी दी गयी. मामले में यात्रा डिटेल लेने के बाद समस्तीपुर मंडल की ओर से जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

