:: बिहार सरकार ने की अनूठी पहल, कई राज्यों से शुरू की जायेगी बस सेवा :: बिहार से बाहर काम करने वाले लोगों को त्योहार में घर आने की मिलेगी सुविधा :: 20 सितंबर से 30 नवंबर तक विभिन्न मार्ग पर होगा बसों का परिचालन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक के त्योहारी मौसम में अब बिहार से बाहर रहने वाले लोगों को घर आना आसान हो गया है. अब उन्हें ट्रेन की लंबी वेटिंग लिस्ट में अपना टिकट कन्फर्म होने का इंतजार नहीं करना होगा. बसों की संख्या सीमित होने से अब उनके लिये घर वापसी मुश्किल नहीं होगी. त्योहार के बाद दूसरे राज्यों में अपने कार्यक्षेत्र पर लौटना भी उनके लिये आसान होगा. बिहार सरकार ने त्योहार के मौके पर बाहर काम करने वाले लोगों के लिये अनूठी पहल की है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम अब विभिन्न महानगरों से बिहार के विभिन्न जिलों के लिसे सस्ती और सुविधाजनक एसी, डीलक्स बसों का परिचालन करेगा. यह बसें दिल्ली, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, कौशांबी, गुरुग्राम, पंचकूला, अंबाला, चंडीगढ़, पानीपत, सिल्लीगुड़ी व कोलकाता से हर रोज बस पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया व पूर्णिया आयेगी और जायेगी. बसों का परिचालन 20 सितंबर से 30 नवंबर तक किया जायेगा. निर्धारित मार्गों पर सस्ती और सुविधाजनक एसी, डीलक्स बसों को चलाया जायेगा. रोज होगा 200 से अधिक बसों का परिचालन निर्धारित शहरों से रोज 200 से अधिक बसों का परिचालन होगा. इसकी तैयारी में परिवहन विभाग जुट गया है. इन बसों के परिचालन से त्योहार के मौसम में बड़ी संख्या में लोगों को घर लौटने और वापस जाने में आसानी होगी. लोगों की जानकारी के लिये टॉल फ्री नंबर 1800-345-7251 की शुरुआत की गयी है. इसके माध्यम से यात्री बस सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. अपनी यात्रा की तिथि में टिकट की उपलब्धता और बस की टाइमिंग के अलावा सीटों की संख्या के बारे में भी जानकारी मिलेगी. इसके अलावा बिहार पथ परिवहन निगम के वेबसाइट पर भी विभिन्न जिलों से खुलने वाली बस की टाइमिंग और सीटों की संख्या उपलब्ध रहेगी. एक सितंबर से शुरू होगी टिकट की बुकिंग यात्रा के लिये एक सितंबर से बसों में टिकट की बुकिंग शुरू होगी. यात्री बिहार पथ परिवहन निगम के वेबसाइट जाकर अपनी सीट बुक कर सकते हैं. इस सेवा से बिहार के लोगों को त्योहार में घर आने का अवसर मिलेगा. हवाई जहाज की महंगी टिकट और ट्रेनों की कष्टकारी यात्रा से उन्हें राहत मिलेगी. बस सेवा शुरू होने से राज्य के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. वर्जन त्योहार के मौके पर सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा से बाहर रहने वाले लोगों को अपने घर आने का मौका मिलेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. निर्धारित मार्ग पर 20 सितंबर से 30 नवंबर तक बसों का परिचालन होगा. टॉल फ्री नंबर अभी से ही एक्टिव कर दिया गया है. रविकांत नारायण, क्षेत्रीय प्रबंधक, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

