जून से ₹400 से बढ़कर ₹1100 प्रतिमाह पेंशन पंचायत से जिला मुख्यालय तक होंगे कार्यक्रम डीएम ने अधिकारियों को दी संचालन की जवाबदेही वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों के लिए 10 अगस्त का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री के कर-कमलों से सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खातों में जुलाई की बढ़ी हुई पेंशन की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरित की जायेगी. जून से राज्य सरकार ने पेंशन राशि को ₹400 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹1100 प्रतिमाह कर दिया है, जो कि सभी छह प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं पर लागू होगी. सीएम के इस राज्यव्यापी पेंशन अंतरण कार्यक्रम के अवसर पर मुजफ्फरपुर में जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड, पंचायत, नगर निकाय, नगर परिषद, नगर निगम तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तक विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे. इससे पहले 11 जुलाई को भी मुख्यमंत्री द्वारा पहली बार बढ़ी हुई दर से पेंशन की राशि का अंतरण किया गया था. मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में आयोजित होगा, जिसमें पेंशनधारियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. जीविका व आइसीडीएस को लाभुकों के मोबिलाइजेशन की जिम्मेदारी दी गयी है. कार्यक्रम की लाइव वेबकास्टिंग की जायेगी, जिससे लाभुक मुख्यमंत्री के संबोधन को सीधे देख और सुन सकेंगे. प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम बीडीओ के नेतृत्व में होगा, जबकि पंचायत एवं नगर निकाय स्तर पर संबंधित पदाधिकारी आयोजन की जिम्मेदारी संभालेंगे. सभी स्तरों पर पेंशनधारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी. इस कार्यक्रम के लिए सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है. जिला परियोजना प्रबंधक जीविका व डीपीओ आइसीडीएस को सहयोगी पदाधिकारी बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

