– 125 यूनिट मुफ्त बिजली को योजना पर 12 अगस्त को सीएम का सीधा संवाद
– शहर में सर्किल ऑफिस में एक और इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में 132 जगहों पर हो रही तैयारी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली योजना लागू करने के बाद मुख्यमंत्री उपभोक्ताओं से 12 अगस्त को सीधा संवाद करेंगे. इसके लिए जिले में 133 जगहों पर कैंप लगेगा. इसमें शहरी क्षेत्र में रामदयालु सर्किल ऑफिस में एक कैंप और ग्रामीण इलाकों में 132 जगहों पर कैंप लगेगा. प्रत्येक सेक्शन में चार कैंप लगेगा. ग्रामीण इलाकों में वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण होगा. प्रत्येक कैंप में 500-500 उपभोक्ताओं के बैठने की व्यवस्था होगी. टीवी – प्रोजेक्टर लगेगा. वहीं शहर के ऑफिस में लगने वाले कैंप में 1000 उपभोक्ताओं के बैठने की व्यवस्था होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन और बिजली कंपनी द्वारा पूरी तैयारी चल रही है. इसमें कोई भी उपभोक्ता भाग ले सकते है. कैंप का आयोजन पंचायत भवन, ग्रामीण इलाकों के बड़े व प्रमुख मैदान, प्राथमिक व उच्च विद्यालय, प्रखंड मुख्यालय, सामुदायिक भवन, गांव के प्रमुख बाजार, किसान भवन, कॉलेज, प्रमुख धार्मिक स्थल के पास किया जा रहा है. इस कैंप में भाग लेने को लेकर बिजली कंपनी द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उपभोक्ताओं को इस संवाद में भाग लेने को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रह है. ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इसमें भाग ले सके. इसमें उपभोक्ताओं के साथ जनप्रतिनिधिगण, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधिगण, मीडिया प्रतिनिधिगण सभी भाग लेंगे.इधर बताते चलें कि जिले में कुल बिजली उपभोक्ताओं की संख्या करीब 8.83 लाख है जिसमें 7.26 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिला है. इसमें करीब चार लाख घरेलू उपभोक्ता ऐसे है जिनका बिजली 125 यूनिट से कम है, जिन्हें शून्य बिजली बिल जुलाई माह में आया है.
कितने उपभोक्ताओं को मिला लाभ
– शहरी वन डिवीजन : 65,908 को मिला लाभ, 20120 का शून्य बिलिंग– शहरी टू डिवीजन : 1.57 लाख उपभोक्ता को मिला लाभ
– पश्चिमी डिवीजन : 3.25 लाख को मिला लाभ, 1.77 लाख का शून्य बिलिंग– पूर्वी डिवीजन : 2.24 लाख को मिला लाभ, 1.61 लाख का शून्य बिलिंग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

