मंडल रेल प्रबंधक के साथ कर्मियों ने ली शपथ
मुजफ्फरपुर.
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक से 15 अगस्त तक भारतीय रेल में स्वच्छता अभियान चलेगा. सोनपुर मंडल में स्वच्छता अभियान के पहले दिन डीआरएम कार्यालय के प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. मौके पर शाखा अधिकारी उपस्थित रहे. दो-सप्ताह के अभियान के तहत स्टेशनों की सफाई, श्रमदान, नुक्कड़-नाटक, कार्यशालाएं, स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान, स्वच्छ जल स्रोतों की देख-रेख, प्लास्टिक उन्मूलन प्रयास, बायो टॉयलेट जागरूकता, पैंट्री निरीक्षण व पौधारोपण जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे. उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी 15 अगस्त को सम्मानित होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

