बिहार इंजीनियरिंग विवि की ओर से जारी किया निर्देश
नए सत्र में कक्षाओं का संचालन शुरू होने के साथ ही प्राध्यापकों के लिए मेंटरशिप पालिसी को भी प्रभावी बनाया जाएगा. इसमें एक शिक्षक को कम से कम पांच विद्यार्थियों की माॅनीटरिंग का जिम्मा दिया जाएगा. छात्र की उपस्थिति से लेकर कक्षाओं में प्रदर्शन, इंटर्नशिप से लेकर प्लेसमेंट तक की गतिविधियों में लगातार उनकी मॉनीटरिंग करेंगे.
रिक्त सीटों पर बीसीइसीइ से होगा नामांकन :
एमआइटी में जेइइ से दो चरणों में नामांकन के बाद भी विभिन्न ब्रांचों में एक सौ से अधिक सीटें रिक्त रह गयी हैं. इनपर बीसीइसीइ से चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. चयनित छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन च्वाइस फीलिंग की प्रक्रिया 23 अगस्त तक चलेगी. इस अवधि में छात्र-छात्राओं को अपना रजिस्ट्रेशन होगा. 28 अगस्त को इन्हें कॉलेज आवंटित किया जाएगा. संस्थानों में प्रमाणपत्रों का सत्यापन 29 से 31 अगस्त तक व छह से आठ सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है