मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल रोड स्थित एक होटल में श्रम विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक नाबालिग को बाल मजदूरी करते हुए पकड़ा है. इस मामले में होटल मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पूजा कुमारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर श्रम विभाग की टीम ने होटल पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि एक नाबालिग बच्चा होटल में काम कर रहा था. पूछताछ में पता चला कि वह पूर्वी चंपारण के ढाका इलाके का रहने वाला है. नाबालिग को रेस्क्यू करने के बाद उसे बाल संरक्षण इकाई को सौंप दिया गया है. वहीं, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पूजा कुमारी ने होटल मालिक के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस घटना से एक बार फिर शहर में बाल मजदूरी के बढ़ते मामलों को उजागर किया है, जिस पर प्रशासन की सख्ती की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

