:: मौसम विभाग की ओर से 28 मई तक का जारी किया गया पूर्वानुमान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग की ओर से 28 मई तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस अवधि में हल्की बारिश की संभावना बनी रहने की सूचना जारी की गयी है. बताया गया है कि 25 और 26 मई के आसपास कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही औसतन 18 से 25 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी. दूसरी ओर शुक्रवार की दोपहर उमस से लोग परेशान रहे. हालांकि सुबह शाम स्थिति सामान्य रही. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री रहा. बारिश की संभावना से न केवल दिन के तापमान में कमी आएगी, बल्कि रातें भी अपेक्षाकृत ठंडी होगी. इससे लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस से निजात मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है