वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए टीके लगेंगे. चौथे चरण के टीकाकरण के लिए छह हजार पांच सौ डोज भेजी है.यह डोज वैक्सीन सेंटर स्टोर में रखा गया है.यह टीके अब स्कूल के अलावा अन्य किशोरियों को दिये जाने हैं. इसके लिए एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल में काउंटर बनाये जायेंगे.विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 15 जून के बाद टीकाकरण किया जायेगा. किशाेरियाें काे टीका दिये जाने की स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ एस पांडेय ने यह जानकारी दी.एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल के टीकाकरण काॅर्नर में टीके लगेंगे. डीआइओ ने बताया कि सरकारी विद्यालयाें का चयन कर तीन चरण में टीके दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है