मुजफ्फरपुर.
गोबरसही पोखर स्थित अंबेडकर पुस्तकालय में भीम सैनिक दल के राष्ट्रीय संयोजक चंदन पासवान की अगुवायी में प्रथम दलित मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती मनायी गयी. चंदन कुमार पासवान ने कहा वह स्वतन्त्रता सेनानी व राजनेता थे. तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे.कांग्रेस ने उन्हें तीन बार अपना नेता चुना था और वह तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री बनाये गये. जयंती के अवसर पर बिहार सरकार से मांग की कि उनका जन्म पूर्णिया में हुआ था. पूर्णिया एयरपोर्ट भोला पासवान शास्त्री के नाम पर हो. पटना में आदमकद प्रतिमा का निर्माण कराने के साथ ही सभागार भवन बनाया जाये. इस दौरान मंजय पासवान, राजीव नारायण, आलोक, रामसेवक, नरेन्द, प्रो महेश, कुंदन, प्रो धर्मेंद्र, प्रमोद, चंदन, अजय, धानेश्वर, विकास व राहुल पासवान आदि माैजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

