25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बछवाड़ा में इंजन में फंसा मवेशी, वैशाली सहित आधा दर्जन ट्रेनें घंटों लेट

बछवाड़ा में इंजन में फंसा मवेशी, वैशाली सहित आधा दर्जन ट्रेनें घंटों लेट

-अवध असम एक्सप्रेस के साथ हुई घटना-मुजफ्फरपुर में ट्रेन के इंतजार में गर्मी से उबले यात्री मुजफ्फरपुर. तेघड़ा व बछवाड़ा स्टेशन के बीच शुक्रवार सुबह अवध असम एक्सप्रेस के इंजन में मवेशी के फंस जाने के कारण चालक ने ट्रेन रोक दी. घटना सुबह के करीब 8.45 बजे हुई. 19038 अवध असम एक्सप्रेस बरौनी से बांद्रा टर्मिनल तक जाती है. इस घटना के बाद अप लाइन का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया. सूचना पर आरपीएफ बछवाड़ा व इंजीनियरिंग स्टाफ मौके पर पहुंचे. मवेशी को हटाया गया. जिसके बाद दोपहर में 12:25 बजे घटनास्थल से ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. इस घटना के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर नयी दिल्ली सहित अलग-अलग रूट पर जाने वाले यात्रियों को ट्रेन के विलंब होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नयी दिल्ली जाने वाली 12553 वैशाली एक्सप्रेस निर्धारित समय सुबह के 10.50 के बजाये साढे चार घंटे लेट दोपहर के 3.11 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची. 19038 पांच घंटे से अधिक की देरी से तीन बजे मुजफ्फरपुर आयी. 18419 अप पूरी-जयनगर एक्सप्रेस तेघरा स्टेशन पर 09.17 से 12.39 तक खड़ी रही. वहीं बरौनी से नयी दिल्ली जाने वाली 02563 क्लोन स्पेशल सुबह की बजाय आठ घंटे से अधिक लेट शाम के 6 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें