कांटी अंचल में दाखिल खारिज के 2500 से अधिक हैं मामले मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर कांटी अंचल में दाखिल खारिज के 2500 से अधिक मामलों को लंबित रखने पर राजस्व अधिकारी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. कांटी के अंचलाधिकारी (सीओ) ने इस लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए राजस्व अधिकारी से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है. कांटी सीओ द्वारा इस संबंध में रिपोर्ट डीएम समेत अन्य उच्चाधिकारियों को भी भेज दी गयी है. रिपोर्ट के अनुसार, सीओ ने हाल ही में दाखिल खारिज के मामलों की समीक्षा की थी. इस दौरान यह पाया कि राजस्व कर्मचारी स्तर पर 417 व राजस्व अधिकारी सह सीओ स्तर पर 1700 से अधिक आवेदन लंबित पड़े हुए हैं. सीओ ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार इन लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया था. हालांकि, इसके बावजूद भी मामलों के निस्तारण में कोई खास प्रगति नहीं दिखायी दी. इसी उदासीनता को देखते हुए सीओ ने राजस्व अधिकारी से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है