27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिसीमन सुधार रैली के लिये जिलों में प्रचार रथ रवाना

परिसीमन सुधार रैली के लिये जिलों में प्रचार रथ रवाना

राष्ट्रीय लोक मोर्चा आठ जून को मुजफ्फरपुर क्लब में करेगा महारैली उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर आठ जून को मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में एक संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली का आयोजन किया गया है. पार्टी का उद्देश्य अगले वर्ष 2026 में होने वाले परिसीमन को लेकर केंद्र सरकार के फैसले पर बिहार जैसे प्रदेशों के हितों की रक्षा करना है. पार्टी द्वारा अप्रैल में वाल्मीकिनगर में आयोजित तीन दिवसीय राजनीतिक मंथन शिविर में कई महत्वपूर्ण संकल्प लिए गये थे, जिनमें परिसीमन सुधार का मुद्दा सबसे प्रमुख था. इसी क्रम में सोमवार को बैरिया चौक से राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से चार अत्याधुनिक एलइडी स्क्रीन वाले प्रचार रथों को रवाना किया गया. इन रथों के माध्यम से सात जून तक तिरहुत, सारण और दरभंगा प्रमंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों में संविधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली में शामिल होने की अपील की जायेगी. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर महतो, प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी और प्रदेश महासचिव प्रशांत पंकज, हिमांशु पटेल की मौजूदगी में इन रथों को हरी झंडी दिखायी गयी. सीतामढ़ी जाने वाले रथ को पार्टी के नेता रामेश्वर महतो, जितेंद्रनाथ पटेल, अंगद कुशवाहा, दीपक वर्मा और सीतामढ़ी के जिलाध्यक्ष चंद्रिका पासवान ने संयुक्त रूप से रवाना किया. मुजफ्फरपुर के रथ को प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, जिला प्रभारी हिमांशु पटेल, पप्पू वर्मा और जिलाध्य रामेश्वर कुशवाहा, जिला प्रधान महासचिव दिलीप कुशवाहा, प्रदेश महासचिव रमेश कुशवाहा, रेयाज अहमद, राकेश आजाद, लखींद्र भगत और नवीन सिंह के साथ संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel