मुजफ्फरपुर.
जीविका से जुड़ी दो महिलाएं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में आत्मनिर्भर सम्मान से नवाजी जायेंगी. जीविका की संगम सीएलएफ की अध्यक्ष पूनम व उपाध्यक्ष आशा दिल्ली रवाना हो गयी हैं. सम्मान के लिए चार महिलाओं का चयन हुआ है. इसमें दो मुजफ्फपुर व दो बेगूसराय की हैं. जीविका के संचार प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि इन महिलाओं का चयन सबसे अधिक आत्मनिर्भर होने के आधार पर हुआ है. इस सीएलएफ में आठ हजार महिलाएं शामिल हैं. इसमें छह हजार महिलाएं लखपति हैं. इसी के आधार पर इनका चयन हुआ है. दोनों महिलाएं पहले बेरोजगार थीं, पर आज दूसरों को भी रोजगार दे रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

