प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड की सरफुद्दीनपुर पंचायत के गोपालपुर गोपाल में सोमवार को अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. गुदरी बाजार के गोपालपुर गोपाल चौक से सरफुद्दीनपुर मंदिर की ओर जाने वाली सड़क के दोनों किनारे दर्जनभर से अधिक सरकारी जमीन पर बनी दुकानों को हटाया गया. प्रशिक्षु आइएएस सह बीडीओ डाॅ प्रेम कुमार, बीडीओ प्रिया कुमारी, सीओ विश्वजीत कुमार, राजस्व अधिकारी जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया, सहायक सब इंस्पेक्टर रंजय कुमार, राजस्व कर्मचारी दिव्य ज्योति कुमार साह, सुमन कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी व जवानों की मौजूदगी में कार्रवाई की गयी. इसको लेकर मजिस्ट्रेट भी जिले से नियुक्त किये गये थे. वहीं अतिक्रमणकारियों को प्रशिक्षु आइएएस सह बीडीओ डाॅक्टर प्रेम कुमार और सीओ विश्वजीत कुमार ने एक माह पहले नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना सहित अन्य विकास कार्य किया जाना है. इसको लेकर कुछ अतिक्रमणकारियों ने चिन्हित जगह से कुछ दूरी तक खुद अतिक्रमण हटा लिया था. वहीं अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर जेसीबी से कार्रवाई शुरू की गयी. इस दौरान बिजली आपूर्ति रोक दी गयी थी. अभियान के दौरान अमीन, पीएचइडी के कनीय अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

