आरबीबीएम कॉलेज में स्टार्टअप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर आरबीबीएम कॉलेज में उद्योग विभाग के स्टार्टअप सेल व एलएनएमसीबीएम की ओर से स्टार्ट अप जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य प्रो मधु सिंह ने की. कहा कि सभी छात्राएं इस अवसर का लाभ उठाकर अपने लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करें. उन्होंने महाविद्यालय में स्टार्ट अप सेल स्थापित करने की घोषणा की. जिला स्तरीय स्टार्ट अप सेल के कोऑर्डिनेटर कुणाल सिंह ने छात्राओं को बिहार सरकार द्वारा ऋण मिलने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. फैकल्टी इंचार्ज डॉ किशोर पार्थ ने छात्राओं को नये आइडिया पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर आइडिया कंपटीशन का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम पुरस्कार मनोविज्ञान विभाग की छात्रा शिवानी, द्वितीय पुरस्कार मेनका व तृतीय पुरस्कार सुंदरम को मिला. टॉप टेन प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिये गये. कार्यक्रम के दौरान प्लास्टोम की संस्थापक भाव्या ने अपने अनुभव व प्रेरणादायक यात्रा को साझा किया. कार्यक्रम का समन्वय व संचालन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अंकिता सिंह ने किया. राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अंजू सिंह, डॉ रेणु बाला, डॉ अशोक, डॉ अन्नू , डॉ पुतुल, डॉ अफरोज व डॉ मंजुल, प्रांजल व आदर्श मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

