मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू ने स्नातक तृतीय खंड (सत्र 22-25) के छात्रों के लिए अच्छी खबर दी है. तृतीय खंड की प्रायोगिक परीक्षाएं 10 से 18 सितंबर तक आयोजित की जायेंगी. विवि ने इस संबंध में सभी कॉलेजों को निर्देश जारी किये हैं. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कॉलेज अपने स्तर पर ही इन परीक्षाओं का आयोजन करेंगे. वे अपने शिक्षकों को आंतरिक परीक्षक के रूप में नियुक्त कर सकते हैं, या फिर यदि किसी विषय के शिक्षक कॉलेज में उपलब्ध नहीं हैं, तो निकटतम महाविद्यालय के शिक्षकों को बाहरी परीक्षक के रूप में नियुक्त किया जा सकता है.
एमडीडीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर: यहां मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर व पूर्वी चंपारण जिले के कॉलेजों की प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी
पं. उगम पांडेय महाविद्यालय, मोतिहारी: यह केंद्र पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण के कॉलेजों के लिए बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

