21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह विज्ञान भी अब पढ़ने लगे हैं लड़के

गृह विज्ञान भी अब पढ़ने लगे हैं लड़के

मुजफ्फरपुर.

गृह विज्ञान विषय में अब छात्रों की रुचि बढ़ने लगी है. इस विषय में पढ़ने के लिए छात्र आगे आने लगे है. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में गृह विज्ञान विषय से स्नातकाेत्तर की पढ़ाई करने के लिए कई लड़काें ने भी आवेदन किया है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी पहली मेरिट लिस्ट में 4 लड़काें काे भी जगह मिली है. इसमें 3 काे विश्वविद्यालय पीजी विभाग और 1 काे काॅलेज आवंटित किया गया है. इसमें प्रेम कुमार, अभिनंदन कुमार व राैशन राज काे पीजी विभाग आवंटित किया गया है. वहीं उदय कुमार का नाम आरएलएसवाई काॅलेज की लिस्ट में है. गृह विज्ञान इकलाैता विषय है, जिसमें लड़कियाें का एकाधिकार माना जाता है. हालांकि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में यह मिथक टूटता दिख रहा है.

एडमिशन के लिए पहुंचे तो सामने आया मामला

विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. 26 हजार से अधिक अभ्यर्थियाें ने विभिन्न विषयाें के लिए आवेदन किया हैं, जबकि पीजी विभाग से लेकर काॅलेज तक करीब साढ़े 11 हजार सीट ही है. अभी पहली मेरिट लिस्ट 10794 अभ्यर्थियाें की जारी की गई है. इसमें गृह विज्ञान के 408 सीटाें के लिए भी अभ्यर्थियाें काे विभाग और काॅलेज आवंटित किया गया है. छात्र जब विभाग में एडमिशन के लिए पहुंचे, ताे मामला सामने आया. पहले लगा कि गलती से आवेदन में गृह विज्ञान का विकल्प भर दिया हाेगा, लेकिन छात्राें ने जब गृह विज्ञान से पीजी करने की बात कही, ताे विभागाध्यक्ष ने विश्वविद्यालय से मार्गदर्शन मांगा है.

लड़काें के एडमिशन को लेकर विवि से मांगा मार्गदर्शन

विभागाध्यक्ष ने विश्वविद्यालय से गृह विज्ञान में लड़काें के एडमिशन काे लेकर मार्गदर्शन मांगा है. वहीं, विश्वविद्यालय की ओर से कहा जा रहा है कि इस तरह का काेई स्पष्ट निर्देश नहीं है कि गृह विज्ञान में लड़काें का एडमिशन प्रतिबंधित रहेगा. केवल लड़कियाें का एडमिशन लिया जाएगा. अब तक गृह विज्ञान विषय में लड़काें का आवेदन नहीं आता था, ताे किसी काे ध्यान भी नहीं आया. बताया जा रहा है कि कुलपति की अनुमति के बाद निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई, ताे ये छात्र भी विभाग में संपर्क किये. मेरिट लिस्ट में उनका नाम देखकर विभाग के कर्मचारी के साथ ही शिक्षक भी हैरान रह गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें