वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
48 घंटों से मौसम में तेज बदलाव देखने को मिल रहा है. लोग ठिठुरने लगे हैं. सुबह के समय गलन व कनकनी महसूस हो रही है, वहीं शाम होते ही सिहरन वाली ठंड शुरू हो जाती है. मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में न्यूनतम तापमान स्थिर बना हुआ है, जो कि सामान्य से काफी नीचे है. अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम रहा. इसके साथ ही 8.7 प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली.सामान्य से 4.3 डिग्री नीचे पारा :
आंकड़ों के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री रहा. यह सामान्य तापमान से कम है. यह गिरावट साफ तौर पर बताती है कि ठंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दिन व रात के तापमान में बड़ा अंतर लोगों को सर्दी का अहसास करा रहा है. ये ठंडी व शुष्क हवाएं दिन के समय भी हल्की ठंडक बनाए रखती हैं और सूर्यास्त के बाद सिहरन पैदा करती हैं.ठंड की रफ्तार और बढ़ेगी :
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड की रफ्तार और बढ़ने वाली है. न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे लोगों को अपने दैनिक जीवन में अधिक सावधानी बरतनी पड़ेगी. विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि लोग सुबह व शाम के समय गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें. इस अचानक बढ़ी ठंड के चलते मौसमी बीमारियों, जैसे सर्दी-जुकाम व खांसी के मामलों में वृद्धि होने लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

