मोतीपुर. कथैया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है. फतेहा मदरसा के पास मोतीपुर-सरैया पथ (एसएच 86) पर बीती रात एक बाइक सवार युवक को पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान कथैया थाना क्षेत्र के जसौली निवासी आनंद कुमार के रूप में हुई है. यह गिरफ्तारी तब हुई जब थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय के नेतृत्व में पुलिस टीम इलाके में वाहनों की नियमित जांच कर रही थी. इसी दौरान मोतीपुर की तरफ से आ रहा एक बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने तुरंत पीछा कर उसे धर दबोचा. तलाशी लेने पर युवक के पास से एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद हुए, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर मामला दर्ज कर उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

