Bihar Teacher: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने छात्र की ऐसी पिटाई कर दी, जिससे उसके कान के पर्दे फट गए. परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित छात्र की पहचान जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के बुढ़ानपुर निवासी दिनेश भगत के बेटे जयवीर कुमार के रूप में की गई है. जयवीर पारू प्रखंड के हरपुर कपरफोरा मध्य विद्यालय में पढ़ाई करता है.
बच्चे के कान का पर्दा फटा
दरअसल, आरोपी शिक्षक ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसके शरीर के कई जगहों पर चोट के निशान पड़ गये. उसके कान में दर्द होने लगा. पूछे जाने पर छात्र ने शिक्षक के द्वारा पीटे जाने की बात बतायी. परिजन इलाज के लिए छात्र को अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के कान का पर्दा फट गया है. इसके बाद परिजनों ने थाने में लिखित आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की. तीन मई को जयवीर ने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था. इस पर स्कूल में तैनात शिक्षक आक्रोशित हो गये और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
तीन दिनों तक अस्पताल में रहा भर्ती
डंडे से पीटने के बाद हाथ से भी उसके पीठ, सर और कान पर मारा, जिसकी वजह से जयवीर के कान में तेज दर्द होने लगा. छुट्टी होने के बाद जब जयवीर घर पहुंचा, तो अपनी मां को पूरी बात बताई. जयवीर की मां संगीता देवी इलाज के लिए उसे हाजीपुर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गयी. वहां डॉक्टर ने बताया कि कान पर चोट लगने के कारण जयवीर के कान का पर्दा फट गया है. तीन दिनों तक जयवीर अस्पताल में भर्ती रहा. इलाज के बाद जयवीर घर आ गया. मां संगीता देवी ने पारू थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत की है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि पारू प्रखंड के कपड़फोड़ा मध्य विद्यालय का मामला है. पारू थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.