36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Panchayat Chunav से पहले सरकार का बड़ा फैसला ! उत्तर बिहार की 1435 पंचायतों में सब्जी आउटलेट, 6,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

Bihar panchayat Chunav date, sarkari naukri : उत्तर बिहार के पांच जिलें में पंचायतों स्तर पर सब्जी आउट लेट खुलेगे. तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ शहरी तर्ज पर पंचायतों में अब आउट लेट खोलेगा. पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के अलावें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर जिलें में सब्जी आउट लेट खुलेगी. इन जिलों में पंचायत स्तर पर दो-दो आउट लेट खोले जायेगे.

Bihar Panchayat Chunav : बिहार पंचायत चुनाव से पहले सरकार बड़ी तैयारी कर रही है. उत्तर बिहार के पांच जिलें में पंचायतों स्तर पर सब्जी आउट लेट खुलेगे. तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ शहरी तर्ज पर पंचायतों में अब आउट लेट खोलेगा. पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के अलावें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर जिलें में सब्जी आउट लेट खुलेगी. इन जिलों में पंचायत स्तर पर दो-दो आउट लेट खोले जायेगे.

इसको ले वेजफेड ने प्लानिंग के तहत काम शुरू कर दिया है. वेजफेड के आकड़ों के अनुसार पांच जिलें में करीब 14 सौ 35 पंचायत है. प्रत्येक पंचायत में दो-दो आउट लेट खोलने की योजना है. ऐसे में वेजफेड के सब्जी आउट लेट की कूल संख्या करीब 28 सौ 70 होगी. अनुमान के मुताबिक अगर एक आउट लेट पर दो लोग काम करते है, तो आउट लेट खुलने से तकरीबन छह हजार लोगों के लिए रोजगार का श्रृजन होगा.

इस आउट लेट से एक तरफ सब्जी का बाजार भाव नियंत्रित होगा. जिसका लाभ ग्राहकों को मिलेगा. वही दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होगे. इस प्लानिंग के तहत प्रतिदिन वेजफेड तकरीबन दस टन सब्जी की बिक्री करने में सक्षम बनेगा. यह पुरा सीस्टम चेन की तरह काम करेगा. इसमें अप्रत्यक्ष तौर पर भी दो से तीन हजार लोगों को रोजगार मिलेगे. जो आउट लेट पर काम करने वाले के आलवें होगे. इनमें सब्जी उत्पादन से जुड़े किसान को उनके उत्पादन का उचित मूल्य मिलेगा.

पहले प्रयोग को खोले गये थे दस आउट लेट– तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लि. के अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला ने कहा कि वेजफेड प्रयोग के तौर पर पूर्वी चंपारण के अरेराज व दूसरे जिलें में पंचायत स्तर पर आउट लेट संचालित कर रखा है. पिछले एक साल के रिव्यू में सब्जी आउट लेट से व्यवसाय के संतोषजनक परिणाम सामने आये है. अब इसे सभी जिलें के पंचायत स्तर पर प्लान के तहत खोलने की योजना है. जिसको ले प्लानिंग के तहत काम चल रहा है.

Also Read: Bihar में 94000 शिक्षकों के नियोजन को HC की हरी झंडी, इधर, सजृन घोटाले में फिर 100 करोड़ के गबन का मामला आया सामने

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें