9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में नवजात शव मिलने से मचा हड़कंप, अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई का आदेश

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के एक प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार की सुबह एक सात माह के नवजात का शव लावारिस हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला.

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के एक प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार की सुबह एक सात माह के नवजात का शव लावारिस हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और आरोप लगाया कि कई निजी अस्पतालों द्वारा गर्भपात के बाद नवजातों को खुले में फेंका जा रहा है. उन्होंने अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों की कड़ी आलोचना की.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के प्रशिक्षु DSP अभिजीत अलकेश और थानाध्यक्ष सिकंदर राय मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को दफनवाया और आरोपी अस्पताल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी (CCTV) कैमरों के फुटेज के माध्यम से दोषी की पहचान कर कड़ी सजा दिलवायी जाएगी.

ये भी पढ़े: बिहार में एयरपोर्ट नेटवर्क का विस्तार, मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में हवाई अड्डों का होगा विकास

सभी अवैध अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

सीएचसी प्रभारी डॉ. दिव्या ने बताया कि अब इस तरह के फर्जी नर्सिंग होम और अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और सभी अवैध अस्पतालों को बंद कराया जाएगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों के शव को इस तरह से लावारिस छोड़ना और कचरा खुले में फेंकना समाज के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है, जिससे स्वास्थ्य और सफाई पर भी असर पड़ता है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel