Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में स्थित पासपोर्ट केंद्रों पर अब महिलाओं के बनाए हस्तशिल्प प्रदर्शित होंगे. इस संबंध में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने लहठी निर्माण प्रक्रिया देखी और जीविका दीदियों से बातचीत भी की. यह पहल महिलाओं के हुनर को नया मंच देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है.
हैंडीक्राफ्ट का भी होगा आउटलेट
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर स्थित पासपोर्ट केंद्रों पर महिलाओं के बनाये लहठी से लेकर हैंडीक्राफ्ट का भी आउटलेट होगा. सूबे के सभी जिलों में स्थित पासपोर्ट कार्यालय में अलग से लहठी का डिस्प्ले लगाया जाएगा. इस विशेष योजना को लेकर शनिवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने महिलाओं के काम को देखा.
महिलाओं के लिए नए अवसर
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस पहल से महिलाओं के हुनर को नया मंच मिलेगा. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शनिवार को लहठी कलस्टर में पहुंचे. इस दौरान इन लोगों ने लहठी निर्माण की प्रक्रिया देखी और जीविका दीदियों से बातचीत कर लहठी व्यापार से जुड़ी जानकारी भी हासिल की. इसके बाद अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि जीविका से जुड़े परिवार जो हस्तकला का काम कर रहे हैं, उनके लिए नए अवसर तलाशने के लिए वह मुजफ्फरपुर पहुंची हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भविष्य में स्टॉल लगाने की भी मिलेगा सुविधा
इन कलाकारों को आने वाले दिनों में नया मंच मुहैया कराने की विशेष कोशिश की जाएगी. इसी कड़ी में अभी पासपोर्ट कार्यालय में इनकी बनाई हुई चीजों का डिस्प्ले लगाने की बात हो रही है. जिसके बाद यहां आने वाले लोग इन चीजों को देखेंगे और जिनको लेना होगा वह संबंधित महिलाओं को ऑर्डर भी दे सकेंगे. इसके अलावा इन्हें कल्चरल विभाग के साथ भी जोड़ा जा रहा है. जिसके बाद अलग अलग जगहों पर लगाई जाने वाली प्रदर्शनियों में इनके बनाए सामान का स्टॉल भी लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: आज से बदले समय से चलेगी बिहार के इस रूट की वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए नया टाइम टेबल

