10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मकानों को मिलेंगे नए नंबर, बिहार के इस शहर में होगा एरियल सर्वे

Bihar News: मुजफ्फरपुर नगर निगम शहरी क्षेत्र स्थित सभी निजी एवं सरकारी भवनों का एरियल सर्वे कराने की योजना बना रहा है. इसके साथ ही सभी मकानों का नए सिरे से नंबरिंग भी किया जाएगा. मकानों पर लगाया जाने वाला नंबर प्लेट हाइटेक होगा.

Bihar News: मुजफ्फरपुर नगर निगम शहरी क्षेत्र स्थित सभी निजी एवं सरकारी भवनों का एरियल सर्वे कराने की योजना बना रहा है. इसके साथ ही सभी मकानों का नए सिरे से नंबरिंग भी किया जाएगा. मकानों पर लगाया जाने वाला नंबर प्लेट हाइटेक होगा और नंबर प्लेट पर लगे क्यू आर कोड को स्कैन कर नगर निगम को जनसुविधाओं से संबंधित शिकायत भी कर सकते हैं.

स्वीकृति मिलते ही काम शुरू

इसके अलावा, मोबाइल पर होल्डिंग नंबर डालते ही संबंधित मकान का पता समेत सभी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी. इसका प्रस्ताव नगर निगम प्रशासन की ओर से तैयार किया जा रहा है. प्रस्ताव तैयार होने के बाद इसे नगर निगम सशक्त स्थायी समिति एवं नगर निगम बोर्ड की बैठक में पेश किया जाएगा. बैठक में स्वीकृति मिलने के बाद इस पर काम शुरू होगा.

बोर्ड की सहमति पर बहाल होगी निजी एजेंसी

मिली जानकारी के अनुसार यदि बोर्ड की सहमति मिली तो इस कार्य के लिए निजी एजेंसी को बहाल किया जाएगा. इस कड़ी में पहले चरण में एरियल सर्वे के माध्यम से निगम क्षेत्र स्थित बने सभी सरकारी एवं गैरसरकारी भवनों की सही स्थिति का पता लगाया जाएगा. इस दौरान एक-एक भवन की तस्वीर ली जाएगी. इसके बाद दूसरे चरण में एजेंसी घर-घर जाकर सर्वे कर लिस्ट तैयार करेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

निगम के आय में होगी वृद्धि

बता दें कि इससे उन सभी भवनों की सही तस्वीर भी आएगी जो अब तक नगर निगम के प्रापर्टी टैक्स के दायरे से बाहर हैं. इससे निगम के आय में भी वृद्धि होगी. शहर के नियंत्रित विकास एवं नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए शहर को पूरी तरह से हाइटेक किया जाएगा. लंबे समय से निगम क्षेत्र स्थित भवनों को नंबरिंग नहीं किया गया है, एरियल सर्वे के बाद इस काम को किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: गांव को शहर से कनेक्ट करेंगी पिंक बसें, बिहार के इस जिले में हर गली-चौराहे से जुड़ेगी यह सेवा

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel