12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा कर जा रहे थे झंडोतोलन, तभी एक के बाद बेहोश हो रही थी लड़कियां

Bihar News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुजफ्फरपुर के पंडित नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्काउट-गाइड परेड में भाग ले रही कई छात्राएं अचानक बेहोश होने लगीं.

Bihar News: मुजफ्फरपुर. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुजफ्फरपुर के पंडित नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्काउट-गाइड परेड में भाग ले रही कई छात्राएं अचानक बेहोश होने लगीं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बिहार के डिप्टी सीएम और प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा के झंडोतोलन से ठीक पहले यह घटना सामने आई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और मेडिकल टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी छात्राओं को एम्बुलेंस के माध्यम से मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल पहुंचाया. अब तक की जानकारी के अनुसार, करीब 6 स्काउट गाइड छात्राओं को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

धूप और उमस से परेशान थी लड़कियां

स्थानीय लोगों और कुछ अभिभावकों ने बताया कि छात्राओं की तबीयत खराब होने की मुख्य वजह सुबह से लगातार अभ्यास कराना और पर्याप्त विश्राम व जलपान की कमी रही. बताया जा रहा है कि छात्राएं अहले सुबह से धूप और उमस में परेड रिहर्सल कर रही थीं, जिसके कारण उन्हें थकान और डिहाइड्रेशन जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सभी बच्चियों को समय रहते अस्पताल लाया गया और अब उनकी हालत स्थिर है. अस्पताल प्रशासन की ओर से विशेष निगरानी में उनका इलाज जारी है.

सुविधा प्रबंधन को लेकर लोगों में नाराज़गी

लड़कियों को अस्पताल भेजने के उपरांत झंडोतोलन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने झंडा फहराकर उपस्थित जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में जिले के आला अधिकारी, प्रशासनिक कर्मचारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे. इस घटना के बाद जिला प्रशासन की तैयारियों और सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं. कई अभिभावकों ने कार्यक्रम में शामिल बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा और सुविधा प्रबंधन को लेकर नाराज़गी जताई है.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel