Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना इलाके के मनरिया स्थित आरडीजेएम अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरकर एक मरीज की मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन को बहुत देर तक इस घटना की जानकारी नहीं मिली, जबकि मरीज का शव अस्पताल के पीछे कचरे के ढेर पर गिरा पड़ा था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना शुक्रवार दोपहर की है.
कचरे के ढ़ेर पर मिला मरीज
मृतक की पहचान सकरा प्रखंड के बरियारपुर थाना इलाका निवासी हरेंद्र राम (47) के रूप में हुई है. जानकारी मिली है कि पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मृतक के परिवार का कहना है कि वह शौच करने के लिए रूम से बाहर निकले थे. बहुत देर तक नहीं लौटने के बाद उनकी खोजबीन शुरू की गई. काफी तलाशी के बाद कचरे के ढेर पर वह गिरे पड़े थे. जिसके बाद उनके मौत की पुष्टि हो गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मामले की जांच जारी
तुर्की थाना प्रभारी राहुल कुमार के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. मृतक के स्वजन ने अब-तक कोई शिकायत दर्ज नहीं किया है. बता दें कि आरडीजेएम अस्पताल में मानसिक रोगी के इलाज की व्यवस्था है. सकरा के मरीज का उसी वार्ड में ही इलाज चल रहा था.
इसे भी पढ़ें: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी! त्योहारी सीजन में रेलवे चलाएगी 1 दर्जन से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनें

