27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में हाइवे के समीप से अज्ञात शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में चांदनी चौक ओवरब्रिज के समीप सर्विस लेन में गुरुवार की सुबह एक युवक की निर्मम हत्या कर बोरा में पैक करके फेंका हुआ शव बरामद हुआ. मृतक युवक की उम्र 30 से 35 साल के बीच में बतायी जा रही है.

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में चांदनी चौक ओवरब्रिज के समीप सर्विस लेन में गुरुवार की सुबह एक युवक की निर्मम हत्या कर बोरा में पैक करके फेंका हुआ शव बरामद हुआ. मृतक युवक की उम्र 30 से 35 साल के बीच में बतायी जा रही है. हत्यारे ने मृतक का हाथ- पैर को कपड़ा के रस्सी से बांधकर रेफ्रिजरेटर के कार्टन में रखकर उसको जूट के बोरा में सील कर पैक कर दिया था.

क्राइम स्पॉट को घेर दिया गया

शव मिलने की सूचना पर चांदनी चौक पर सैकड़ों की संख्या लोगों की भीड़ जुट गयी. नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा व ब्रह्मपुरा के अपर थानेदार पप्पू कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. क्राइम स्पॉट को पट्टी से घेर दिया गया. पुलिस को आशंका है कि दूसरी जगह पर हत्या करके शव को चांदनी चौक के समीप सर्विस लेन में फेंका गया है.

पुलिस मृतक की पहचान में जुटी

पुलिस शव का पंचनामा करने के बाद उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजने की कोशिश की तो स्थानीय लोग मौके पर ही बोरा को खोलने की मांग कर हंगामा करने लगे. लेकिन, पुलिस साक्ष्य नष्ट होने की बात कह बोरा खोलने से इनकार कर रहे थे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव पैक बोरा को जीप में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक पीले रंग का शर्ट व ब्लू रंग का जींस पहने हुआ था. उसके नाक व पूरे चेहरे पर ब्लड लगा हुआ था. सिर के पीछे गहरे जख्म थे. पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को सुरक्षित शवदाह गृह में रखा गया है. पुलिस मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से आसपास के थानों को तस्वीर भेजी है।

एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन

नगर एसडीपीओ टू विनिता सिन्हा के निर्देश पर पहले घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया. टीम ने सड़क पर गिरे ब्लड के सैंपल को एकत्रित किया. वहीं, जूट के बोरा में भी लगे ब्लड का सैंपल लिया. इसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. जिस बोरा में शव फेंका गया था उसको सूंघने के बाद करीब 200 मीटर दूर तक खोजी कुत्ता गयी और एक गोदाम के समीप रूक गयी.

पुलिस चारों दिशाओं में खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

ब्रह्मपुरा पुलिस चांदनी चौक ओवरब्रिज से सटे बैरिया सर्विस लेन तक पहुंचने के चारों रास्ते मोतिहारी रोड , बीबीगंज भगवानपुर रोड , बैरिया रोड और कृष्णा टोली से जो रास्ता चांदनी चौक तक आती है उन सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. देर रात अंधेरा होने के कारण पुलिस को अभी तक स्पष्ट फुटेज नहीं मिला है. आखिर किस रास्ते से लाकर शव फेंका गया. इसमें कौन सा वाहन इस्तेमाल किया गया है, पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है.
बयान: ब्रह्मपुरा थाना के चांदनी चौक पर बोरा में पैक युवक का शव मिला है. मृतक की उम्र 30 से 35 साल के बीच में बतायी जा रही है. पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पहचान के लिए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें