26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में 11वीं की छात्रा के साथ हैवानियत, एक हफ्ते में तीसरी घटना के बाद फूटा ग्रामीणों का आक्रोश

Bihar Crime: बिहार में लगातार इन दिनों अपराधियों का बोलबाला देखने के लिए मिल रहा है. इस बीच बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से सामने आई है जहां, 11वीं की छात्रा को अपराधी ने अपनी हवस का शिकार बनाया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार है.

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है. एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. इस बीच बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से शर्मनाक वारदात की खबर सामने आई. जहां, अपराधी ने 11वीं की छात्रा को अपने हवस का शिकार बनाया. घटना जिले के तुर्की थाना की है. जानकारी के मुताबिक, 26 मई के बाद लगातार इस तरह की यह तीसरी घटना है. इससे पहले कुढ़नी में 9 साल की बच्ची को निशाना बनाया था. उसका दुष्कर्म करने के बाद गला काट दिया था. जिसके बाद आज पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई.

छात्रा को बहला-फुसलाकर ले गया आरोपी

तो वहीं, दूसरी घटना यह हुई थी कि, एक किशोरी वैशाली से अपने नानी घर आई थी. जिसके बाद उसका शव एक बोरे में मिला था, इस घटना में भी दुष्कर्म को लेकर ही आशंका व्यक्त की गई. लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसी बीच आज तीसरी घटना सामने आ गई है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम मुकेश राय है. जो कि 11वीं की छात्रा को बहला-फुसलाकर शनिवार रात को किसी सुनसान जगह ले गया और उसे साथ दुष्कर्म किया. वारदात को अंजाम देने के बाद छात्रा को बाइक से घर के पास लाकर छोड़ दिया. जिसके बाद छात्रा ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी.

लोगों का फूटा गुस्सा

इधर, घटना के बाद आरोपी मुकेश फरार हो गया. घर के लोग आरोपित मुकेश राय के दरवाजे पर पूछने गए. जहां, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने जमकर हंगामा और रोड़ेबाजी की. वहीं, घटना की सूचना पर तुर्की पुलिस भी पहुंची. लेकिन, आरोपित के परिवार वालों ने पीड़िता के परिवार वालों को मारपीट कर भगा दिया. जिसके बाद छात्रा को लेकर उसके परिवार वाले महिला थाने पहुंचे. यहां आरोपी मुकेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. महिला थानेदार अदिति कुमारी की माने तो, छात्रा की मेडिकल जांच कराई गई है. उसका कोर्ट में भी बयान कराया जायेगा. आरोपी मुकेश फरार है. पुलिस उसकी छानबीन में जुट गई है. वहीं, एक के बाद एक हो रही इस तरह की घटना के बाद लोगों के बीच आक्रोश कायम हो गया है. पुलिस पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

Also Read: Bihar News: दिनेश राय बने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव, प्रशासनिक मशीनरी को मजबूत करने का उद्देश्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel