पुनर्निर्माण के प्रस्ताव पर सड़कों के लिए संबंधित मंत्रालय ने दी स्वीकृति
बियाडा की सड़कें बनायी जायेंगी.विभिन्न जगहों पर 300 लाइटें लगाकर रात में अंधियारे को दूर किया जायेगा. बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) के बेला स्थित औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 व 2 की जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव संबंधित मंत्रालय द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है. यह फैसला उद्यमियों व श्रमिकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. वे लंबे समय से खराब सड़कों के कारण परेशानियों का सामना कर रहे थे.
इस पहल से न सिर्फ सड़कों का पुनर्निर्माण किया जायेगा, बल्कि जरूरी बुनियादी सुविधाओं को भी दुरुस्त किया जायेगा. औद्योगिक क्षेत्र में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए 300 स्थानों पर नयी लाइटें लगायी जायेंगी. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और दो दर्जन से अधिक जगहों पर लाइटें लगगयी हैं. बियाडा के अधिकारी बाकी जगहों को चिह्नित कर रहे हैं, ताकि पूरे क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी हो सके.बेला औद्योगिक क्षेत्र के बारे में
– प्रतिवर्ष 150 करोड़ से अधिक का कारोबार होता है
– दोनों फेज में छोटे-बड़े 427 यूनिट संचालित है.
– औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 1.5 लाख श्रमिक काम करते है.– प्रतिदिन छोटे-बड़े 5 हजार वाहनों का होता है आना-जाना
– औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की स्थिति ठीक नहीं-बाहरी निवेशकों को आकर्षित करने की तैयारी
निवेशकों का बढ़ेगा रुझानइस प्रोजेक्ट को लेकर अगले 15 दिनों में और तेजी आने की उम्मीद है. सड़कों के पुनर्निर्माण व लाइटों की स्थापना से औद्योगिक क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी. इससे न सिर्फ उद्यमियों को व्यापार करने में आसानी होगी, बल्कि बाहरी निवेशकों को भी आकर्षित करने में मदद मिलेगी.
खस्ताहाल हैं सड़केंबता दें कि लगभग 16 किलोमीटर के कुल क्षेत्रफल में फैली इन सड़कों की स्थिति काफी दयनीय है. प्रतिदिन 5 हजार से अधिक वाहनों का आवागमन होने और प्रति वर्ष लगभग 150 करोड़ रुपये का कारोबार होने के बावजूद, यहां की बुनियादी ढांचागत सुविधाएं बदहाल थीं. जर्जर व गड्ढों से भरी सड़कों के कारण न सिर्फ वाहनों को नुकसान हो रहा था, बल्कि परिवहन में भी काफी समय लग रहा था.
सुरक्षा कारणों से लाइन शिफ्टबियाडा ने मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र के बैग क्लस्टर में सुरक्षा कारणों से 11 केवी लाइन को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है. इस कदम का उद्देश्य औद्योगिक इकाइयों व श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. बियाडा से इस संदर्भ में टेंडर जारी हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

