रेलवे जीआरपी के हत्थे एक ऐसा गिरोह के दो सदस्य चढ़े हैं, जो चलती ट्रेन में झपट्टा मारकर लोगों के मोबाइल फोन और पर्स छीन लेते हैं. इस गिरोह की झपटमारी स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है. इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सक्रिय है.गिरोह के सदस्य दरवाजे पर खड़े होकर फोन पर बात कर रहे यात्री को लाठी मारकर उसके हाथ से फोन गिरा देते हैं और इसे लेकर भाग जाते हैं. प्लेटफॉर्म पर कोच के खिड़की के बाहर वे यात्रियों के फोन व पर्स झपट लेते हैं.
जंक्शन से राजस्थान की महिला गिरफ्तार
-मोबाइल व पैसा चोरी कर भाग रही थी
मुजफ्फरपुर.
जंक्शन पर यात्री का पर्स व मोबाइल चोरी कर भाग रही महिला को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने बताया कि शीतल कुमारी भरतपुर जिला, राजस्थान की रहने वाली है. सोमवार सुबह प्लेटफॉर्म चार से सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557) के जनरल कोच में यात्री चढ़ रहे थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के साथ टीम निगरानी कर रही थी. इसी दौरान पर्स से मोबाइल व रुपये चोरी करने की बात पर यात्री शोर मचाने लगे. महिला की ओर इशारा करते हुए यात्री हल्ला कर रहे थे. तत्काल आरपीएफ की टीम ने प्लेटफॉर्म दो पर एफओबी के पास से महिला को गिरफ्तार किया. महिला जवान ने तलाशी ली, तो एक टच स्क्रीन मोबाइल के साथ कैश व दो ब्लेड का टुकड़ा बरामद हुआ. पीड़ित यात्री ने विजय साह, गायघाट निवासी ने शिकायत दर्ज की. मामले को जीआरपी को सौंप दिया गया. इस दौरान आरपीएफ टीम में सुष्मिता, रीतेश व सुष्मिता सरकार मौजूद थी.लाठी मारकर मोबाइल लूटने वाला गिरफ्तार
-खबड़ा के पास ट्रेन के यात्री पर किया था वार
मुजफ्फरपुर.
चलती ट्रेन से मोबाइल उड़ाने में झपट्टामार गिरोह लाठी का इस्तेमाल कर रहे हैं. सोमवार को ऐसी ही वारदात हुई. पाटलीपुत्र-दरभंगा मेमू ट्रेन (63266) खबड़ा गुमटी नंबर-6 के पास से गुजर रही थी. इस दौरान लाठी मार कर बदमाश ने मोबाइल गिरा दिया.ट्रेन में चकिया पूर्वी चंपारण निवासी राजा कुमार सफर कर रहे थे. उन्होंने अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत जीआरपी मुजफ्फरपुर में दर्ज करायी. मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी जीआरपी को दी. जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गयी. वहीं खबड़ा दास टोला से पंकज कुमार नाम के बदमाश को टीम ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से राजा का मोबाइल बरामद हुआ है. बदमाश का न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बता दें कि माड़ीपुर, रामदयालु नगर, नीम चौक और शेरपुर गुमटी के आसपास भी इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है