मुजफ्फरपुर. माड़ीपुर के बक्शी कॉलोनी स्थित अहले हदीस मस्जिद मदरसा मोहम्मदिया सल्फिया में ईद उल अजहा की नमाज शनिवार की सुबह सात बजे होगी. मस्जिद एवं मदरसा के सचिव मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि इस मस्जिद में प्रत्यक वर्ष की तरह इस वर्ष भी औरतों के लिए नमाज की विशेष व्यवस्था की गयी है. यहां महिलाओं के नमाज पढ़ने की व्यवस्था मस्जिद के दूसरे तल्ले पर की जाती है, जो महिलाएं ईद उल अजहा की नमाज अदा करना चाहती है वो वह सुबह 6.30 तक अपना अपना स्थान सुनिश्चित कर लें. मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि इस मस्जिद में नगर क्षेत्र के अलावा आसपास के गांवों से भी महिलाएं ईद उल फितर और ईद उल अजहा की नमाज अदा करने आती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है