11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेली समाज की एकजुटता दिलाएगी राजनीतिक भागीदारी

तेली समाज की एकजुटता दिलाएगी राजनीतिक भागीदारी

-तेली अधिकार सम्मेलन का आयोजन

-सांसद और मंत्री ने रखे अपने विचार

मुजफ्फरपुर.

चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में तेली राजनीतिक अधिकार सम्मेलन किया गया. मुख्य अतिथि कला संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार समाज के सभी वर्गों के समान विकास की बात कर रही है. तेली समाज के आबादी के अनुसार राजनीतिक भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में तेली समाज की बहुत अच्छी आबादी है, फिर भी जिले में तेली समाज का एक भी विधायक नहीं होना, चिंतनीय है.मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि अति पिछड़े तेली समाज से साधारण कार्यकर्ता को उनकी पार्टी ने उच्च सदन में भेज कर यह साबित किया है पार्टी के प्रति ईमानदारी से काम कर भी राजनीति में आगे बढ़ा जा सकता है.

बिहार प्रदेश तौलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक रणविजय साहू ने कहा कि राजनीतिक दलों ने तेली समाज का राजनीतिक इस्तेमाल किया है. विधानसभा के चुनाव में जो दल राजनीतिक भागीदारी नहीं देगा, उसे समाज सबक सिखायेगने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि तेली समाज की एक जुटता से ही रणनीतिक भागीदारी मिलेगी. प्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष साहू भूपाल भारती ने भी विचार रखे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने की. मौके पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधायक संजय गुप्ता, विधायक रामचंद्र प्रसाद साह, अधिवक्ता डॉ आनंद सहित अन्य ने विचार रखे. संचालन चंद्रिका प्रसाद साहू व धन्यवाद ज्ञापन नागेंद्र साहू ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel